Gwalior News : “चिड़िया” दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार, फैक्ट्रियां होती थी निशाना, लाखों का माल बरामद

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर “चिड़िया”  को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके निशाने पर फैक्ट्रियां रहती थी, पुलिस ने चोरों के कब्जे से लाखो रुपये कीमत का माल बरामद किया है , पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

बिरलानगर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री को दो बार बनाया निशाना 

आपको बता दें कि  26 सितंबर 2023 को फरियादी दिलीप आर्य ने हजीरा थाने में रिपोर्ट की थी कि इंडस्ट्रियल एरिया बिरला नगर स्थित उसकी फैक्ट्री एसआरजी एल्यूमीनियम प्रा0लि0 फैक्ट्री में दिनांक 16 सितंबर 2023 को कुछ चोरों द्वारा फैक्ट्री में 500 किलोग्राम माल एंव दिनांक 24 सितंबर 2023 की रात को 500 किलोग्राम माल फिर से चोरी किया गया है जिसकी कीमत 02 लाख 50 हजार रूपये है। रिपोर्ट लिखने के बाद  हजीरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्द प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई।

मुखबिर से चोर के ठिकाने की मिली लीड 

शातिर चोरों की तलाशी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इंडस्ट्रियल एरिया बिरला नगर स्थित फैक्ट्री में पिछले दिनों हुई चोरी में लिप्त चोर महेन्द्र नगर गदाईपुरा का रहने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर-उत्तर  अमृत मीना द्वारा थाना हजीरा पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर चोर को पकड़ने के निर्देश दिए।

पुलिस ने दबिश देकर बदमाश “चिड़िया” को गिरफ्तार किया 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हजीरा थाने की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर उक्त चोर को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति “चिड़िया” को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इण्डस्ट्रियल एरिया बिरला नगर स्थित एसआरजी एल्यूमीनियम प्रा0लि0 फैक्ट्री में चोरी करना स्वीकार किया।

“चिड़िया” के घर से चोरी का माल बरामद 

पुलिस टीम द्वारा चोर से चोरी के माल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया  कि चोरी का सामान उसके महेन्द्र नगर गदाईपुरा स्थित घर पर रखा हुआ है जिस पर से चोर द्वारा पुलिस के साथ चलकर अपने घर से दो प्लास्टिक के बोरों से दो बड़े बैरल व एल्यूमिनियम डिब्बे के 22 पार्ट्स दिये, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।

दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार, माल बरामद 

पुलिस टीम द्वारा उक्त पकड़े गये चोर से अन्य साथियों के ठिकानों के संबंध में पूछताछ की तो वह पुलिस टीम को अपने साथी निवासी चन्दन नगर के घर लेकर गया जहॉ पुलिस को उसका साथी मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर उसके घर से दो प्लास्टिक के बोरों में दो बड़े बैरल व 47 एल्यूमिनियम के पम्प मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। इसी प्रकार पुलिस टीम आरोपीगणों की निशानदेही पर तीसरे साथी के घर ग्राम समसू का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना पहुॅची तो उक्त चोर घर पर  मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्त में लेकर उसके घर से दो प्लास्टिक के बोरो में एक बड़ा बैरल व 37 एल्युमिनियम बॉक्स बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों चोरों से चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया गया।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News