ग्वालियर, अतुल सक्सेना। साफ़ सफाई पर लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन जैसी सख्त कार्यवाही कर रहे ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल जल कर वसूली अभियान को लेकर भी गंभीर हैं। उन्होंने सोमवार को एक लापरवाह सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया।
नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने जारी निलंबन आदेश में कहा कि जलकर वसूली समीक्षा के दौरान ये पाया गया कि जल प्रदाय क्षेत्र क्रमांक 12 के उप यंत्री एमएम चौबे ने जलकर वसूली के दिए गए लक्ष्य 06.04 करोड़ के विरुद्ध केवल 19.89 लाख वसूली की जो बहुत कम है।

ये भी पढ़ें – सिंगरौली : 4 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने लेखपाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
आदेश में आगे कहा गया कि इसके बावजूद सब इंजीनियर एमएम चौबे बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से भी अनुपस्थित रहे। उनका ये आचरण वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन और उन्हें सौंपे गए दायित्वों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। इसलिए उपयंत्री एमएम चौबे को निलंबित किया जाता है।