Gwalior News : किले से गिरी लॉ स्टूडेंट आकृति की हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस, बॉय फ्रेंड सहित कुछ संदेही हिरासत में

पुलिस ने परिजनों की शिकायत और किले पर घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों के बयानों के आधार पर आकृति के सहित कुछ अन्य युवक युवतियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने आज आकृति के शव का पीएम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है ।

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा आकृति भदौरिया की  किले से गिरकर हुई मौत के मामले में पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या दोनों एंगल से जाँच कर रही है, पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है, हालाँकि परिजनों का कहना है कि आकृति को उसके बॉय फ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किले से नीचे फेंका है यानि उसकी हत्या की है, पुलिस ने शंका के आधार  पर बॉय फ्रेंड सहित एनी कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आकृति भदौरिया BBA LLB की छात्रा थी, उसके पिता  गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं वो यहाँ ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, उसके मौसा रूपेंद्र सिंह भदौरिया के मुताबिक बेटी कल कॉलेज गई थी उसके बाद कैसे किले पहुंच गई हमें नहीं मालूम , जब घर पर पुलिस का फोन आया तब हमें मालूम चला।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....