Gwalior News : ग्वालियर में एसपी ऑफिस की जन सुनवाई में आज एक पति अपनी पत्नी की फरियाद लेकर पहुंचा , उसके साथ उसके दो बेटे और माँ भी थी, उसने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी 6 महीने पहले गोपाल नामक अपने प्रमी से साथ भाग गई, उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे ढूंढ कर ला दें।
शादी में जाने का बहाना बनाकर प्रेमी संग भाग गई पत्नी
पीड़ित पति मनोज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी 6 महीने पहले आगरा में शादी का कहकर घर से गई थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी , जब पता किया तो शादी की बात झूठी निकली, मालूम चला कि वप पड़ोस में रहने वाले गोपाल नाम के लड़के के साथ गई थी, हमने हजीरा थाने में शिकायत की तो वो 20 दिन बाद थाने में पहुंची , पुलिस ने उस एवं स्टॉप सेंटर भेज दिया लेकिन वो वहां से फिर भाग गई और अब तक उसका कोई पता नहीं है।
फोन पर बात करते पकड़ा था समझाया था सोचा था मान जाएगी लेकिन भाग गई
मनोज ने बताया कि हमारे दो छोटे छोटे बच्चे हैं वे भी अपनी माँ को याद करते हैं हमारी शादी को 9 साल हो गए लेकिन फिर भी वो दूसरे लड़के के साथ भाग गई, उसने कहा कि हमने उसे कई उसे मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा , समझाया भी , हमें लगता था कि मान गई लेकिन वो भाग गई, अब एसपी ऑफिस में शिकायत की है , पुलिस ने जल्दी पता लगा लेने का भरोसा दिया है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट