Gwalior News : फिर रिश्ते हुए शर्मसार, जमीन के लालच में अपनों ने ही किया कत्ल, गिरफ्तार

Gwalior News : संपत्ति को पाने के लिये एक बार रिश्ते शर्मसार ही हैं , मामला ग्वालियर जिले के गिजौर्रा थाना क्षेत्र का हैं, जहाँ चाचा की जमीन पर भतीजे की नीयत ख़राब हो गई और उसने अपनी माँ एवं पत्नी के साथ मिलकर चाचा की हत्या की सुपारी दे दी , घटना के बाद  भतीजा पुलिस को कुछ समय तक गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सका, पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

घायल व्यक्ति की मृत्यु के बाद बढ़ाई हत्या की धारा 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिजौर्रा थाने में 5 जून को ग्राम इकोना निवासी नीलम बघेल ने रिपोर्ट की थी कि उसका कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसका आज सीमांकन होने वाला था इसी बात पर उन लोगों ने मेरे चाचा ससुर मोहन बघेल के साथ मारपीट कर उनकी हत्या का प्रयास किया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 341, 506, 34  IPC के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया,  उपचार के दौरान घायल मोहन बघेल की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302  IPC बढ़ाई गई।

आरोपी को पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने दिया शिकायती आवेदन 

इसी दौरान प्रकरण के आरोपी विजयराम की पत्नी रिंकी गुर्जर ने एक शिकायती आवेदन पत्र दिया जिसमें उसने आरोपियों को निर्दाेष बताया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने द्वारा प्रकरण में बारीकी से अनुसंधान करने के निर्देश दिए ।  थाना गिजौर्रा प्रभारी सुमित कुमार सुमन एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 03 असली आरोपियों को पकड़ लिया।

04 लाख रुपये में दी थी मोहन की हत्या की सुपारी  

पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि मृतक के भतीजे द्वारा अपनी पत्नी व माँ के साथ मिल कर 04 लाख रुपये में मोहन को मारने की सुपारी दी थी एवं मृतक का भतीजा पुलिस से बचने के लिये घटना के दिन भोपाल चला गया था अपनी पत्नी व माँ को मृतक के पास भेज दिया।

चाचा को देखते ही भतीजे ने बदमाशों को किया था इशारा 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया उनके द्वारा ही द्वारा हत्या करने वालों को मृतक मोहन की ओर इशारा किया गया और संकेत मिलते ही बदमाशों ने धमनिका तिराहे पर चाकू व बका से मोहन बघेल पर हमला कर दिया जिससे मोहन बघेल को गम्भीर चोटें आईं और इलाज के दौरान मोहन बघेल की 08 जून को मृत्यु हो गई।

मृतक की जमीन पर बिगड़ गई थी उसकी भाभी और भतीजे की नीयत  

आपको  बता दें कि मृतक की शादी नहीं हुई थी, मृतक की जमीन पर उसके ही अपनों  की नीयत खराब हो गई और उन्होंने एक तीर से दो निशाने लगाने का षड़यंत्र रच दिया, मृतक एवं उसके परिजनों का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था इसी का फायदा उठा कर मृतक की भाभी व भतीजे एवं भतीजे की पत्नी ने मिलकर मोहन को मरवाने के लिये सुपारी दे डाली।

मास्टर माइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार 

जब पुलिस ने मृतक के भतीजे को कथन के लिये बुलाया तो उसने थाने आने से इंकार कर दिया। इसी बात पर पुलिस को उस पर शक हुआ और बारीकी से विवेचना की तो वही हत्या का मास्टर माइन्ड निकला, पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है। घटना में सम्मलित शेष फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News