Gwalior News : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सौंपी बड़ी सौगात, बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय मुरार (District Hospital Morar) में किया ऑक्सीजन प्लांट व 20 बिस्तरीय गहन चिकित्सा इकाई  (ICU ) का लोकार्पण एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। सिंधिया ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि इन सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने से अब मुरार के लोगों को यहाँ वहां भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे।

अपने सम्बोधन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मुरार के लिए ऐतिहासिक दिन है। 70 साल पहले मुरार ग्रामीण क्षेत्र का इलाका कहलाता था। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था लेकिन अब इस जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है।  उन्होंने कहा कि 45 वर्ष पहले जो नींव जिला अस्पताल की यहां रखी गई थी अब वह वटवृक्ष के रूप में खड़ा हो गया है जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। यहां पर स्वास्थ सुविधाएं बढ़ने से लोगों को अब दूर नहीं जाना होगा। स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएंगीं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....