Gwalior News: ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे दूधिये (गाँव से दूध बेचने वाला व्यक्ति) को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो दूध की टंकियों में देसी शराब भरकर ले जा रहा था, पूछताछ में उसने बताया कि वो शराब को ग्वालियर से खरीदकर मुरैना में बेचने के लिए ले जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस हुई एक्टिव
ग्वालियर थाने के टीआई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से दूध की टंकियों में शराब भरकर मुरैना की तरफ ले कर जा रहा है, सूचना के बाद पुलिस ने हजीरा चौराहे पर चैकिंग लगाई और तानसेन नगर की तरफ चैकिंग शुरू की तभी एक व्यक्ति दूध की टंकियों के साथ आता दिखाई दिया।
दूध की टंकियों में भरी मिली शराब, जब्त
पुलिस ने उसे रोका तो उसकी मोटरसाइकिल पर दूध की चार टंकियां थीं, पुलिस ने जब टंकियों को उतारकर उसे खोला तो उसमें देसी शराब के क्वार्टर भरे हुए थे, गिनती करने पर ये 10 पेटी शराब निकली, युवक ने बताया कि उसका नाम धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर है और मुरैना में शराब बेचने के लिए ले जा रहा था क्योंकि ग्वालियर में मुरैना की तुलना में शराब सस्ती है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो कब से ये काम कर रहा है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट