महाराज बाड़े से हटेंगे फुटपाथ कारोबारी, नजदीक ही स्कूल कैम्पस में मिलेंगी दुकानें

gwalior-news-now-shops-shift-in-school-campus

ग्वालियर । महाराज बाड़े को व्यवस्थित करने में बाधक बन रहे फुटपाथ कारोबारियों का बाड़े से हटाने और दूसरी जगह विस्थापित करने की कवायद लगातार जारी है लेकिन बात नहीं बन पा रही है। स्मार्ट सिटी के कामों के चलते बाड़े पर करोड़ों के काम होने हैं । ऐसे में यहाँ फुटपाथ कारोबारियों का व्यापार करना संभव नहीं है। उधर फुटपाथ कारोबारी बाड़े पर ही कारोबार करने पर अड़े हैं लेकिन विधायक प्रवीण पाठक ने उन्हें पास में ही महारानी स्कूल कैम्पस में दुकान दिलाने की बात कही है। 

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक  प्रवीण पाठक ने महाराज बाड़े पर फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों से मुलाकात की।  इस मुलाकात में विधायक श्री पाठक ने कहा कि आप के हक की लड़ाई  मैं लडूंगा एवं आपके स्थाई व्यापार के लिए स्थाई दुकान दिला कर ही दम लूंगा। विधायक श्री पाठक ने कहा कि आपको व्यापार करने के लिए महाराज बाड़े के नजदीक महारानी स्कूल कैंपस में स्थाई दुकान शासन से दिलवाऊंगा आपकी और आपके परिवार की आजीवन रोजी रोटी का स्थाई प्रबंध हो जाएगा एवं आप फुटपाथ से उठकर लाखों की दुकान के मालिक बन जाओगे। फुटपाथ विक्रेताओं के साथ बातचीत में विधायक श्री पाठक ने कहा कि अगले 1 सप्ताह में प्लान बनाकर आपके व्यापार के लिए  स्थाई प्रबंध करा दिया जाएगा । उधर फुटपाथ कारोबारियों ने कहा कि अब उनके घर का राशन पानी ख़त्म हो गया है वे कैसे घर चलायें इसलिए जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक शाम के समय केवल 2 घंटे ही महाराज बाड़े पर व्यापार करने की अनुमति दे दी जाये। वे बराबर मांग करते रहे लेकिन विधायक अपनी बात कहते रहे। और एक राय नहीं बन पाई। महाराज बाड़े के निरीक्षण के दौरान विधायक श्री पाठक टाउन हॉल के पास पहुंचे वहां पर स्मार्ट सिटी के सीईओ महिप तेजस्वी एवं ट्रैफिक डीएसपी  नरेश अन्नौटिया  के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए महाराज बाड़े से सीमेंटेड बैरिकेट्स हटाने के निर्देश दिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News