Gwalior News : ग्वालियर जिले की मोहना थाना पुलिस ने गौवंश से भरा एक ट्रक जब्त किया है, ट्रक में मौजूद दो आरोपी 22 गौवंश भिंड से लेकर इंदौर जा रहे थे, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार कर गौवंश को गौशाला में पहुंचा दिया है, आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
22 गौवंश से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
मोहना थाना टी आई रशीद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक गौवंश से भरा हुआ निकल रहा है, सूचना के बाद बाईपास पर चैकिंग लगाई और राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोककर जब उसकी चेकिंग की गई तो उसमें गौवंश भरे थे, गिनती करने पर कुल 22 गौवंश पुलिस को मिले जिन्हें रानी घाटी गौशाला में भिजवा दिया ।
यूपी के रहने वाले आरोपी भिंड से इंदौर की खलघाट मंडी लेकर जा रहे थे गौवंश
टी आई रशीद खान ने बताया कि ट्रक के साथ दो युवकों वसीम और सलमान को गिरफ्तार किया गया है दोनों मथुरा के पास कोसीकला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये भिंड जिले के मेहगांव से ये गौवंश खरीद कर ला रहे थे और इंदौर के पास खलघाट की मंडी में बेचने जा रहे थे, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।