ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अपराधों पर नियंत्रण के लिए ग्वालियर(Gwalior News) में तिराहों, चौराहों पर लगाए गए पुलिस (Gwalior Police) के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे (CCTV (Cameras) इस समय ख़राब हैं, नतीजा ये है कि पुलिस को अपराधों को ट्रेस करने या अपराधी तक पहुँचने में समय लग जाता है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को नहीं है लेकिन कैमरों को सुधारने या बदलने की शुरुआत नहीं हो पाई है।
ग्वालियर के लगभग 80 चौराहों, तिराहों पर पुलिस के 569 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसके अलावा पुलिस थानों, पुलिस चौकियों में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन इनमें से अधिकांश कैमरे लगभग आधे से ज्यादा ख़राब पड़े हैं। जिसका असर अपराध नियंत्रण पर हो रहा है।
ये भी पढ़ें – 1 दिसंबर से फरवरी तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, जानें कौन-कौन सा रहेगा रुट, ये है लिस्ट
अपराध नियंत्रण के लिए लगाए गए कैमरों के ख़राब होने से शहर के अपराधों पर नियंत्रण में परेशानी हो रही है। पुलिस को चौराहों पर लगे ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी के कैमरे और लोगों के घरों पर लगे प्राइवेट कैमरों की मदद लेनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें – SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए डिटेल्स
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी(SP Amit Sanghi) भी स्वीकार करते हैं कि काफी संख्या में पुलिस के कैमरे ख़राब हैं, पुलिस मुख्यालय भोपाल (PHQ Bhopal) को बता दिया गया है, ये सेंट्रलाइज कॉन्टैक्ट है। जिस कंपनी ने लगाए हैं वो जल्दी ही इसे सुधारेंगे ऐसा उनका कहना है। अभी हम अपराधों का पता लगाने के लिए अपने कुछ कैमरों के साथ स्मार्ट सिटी और लोगों के घरों पर लगे निजी कैमरों की मदद ली जा रही है।