Gwalior News : वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है, ग्वालियर चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर) में टाइगर के कुनबे में वृद्धि हुई है, मादा टाइगर दुर्गा ने बीती रात तीन शावकों को जन्म दिया है, तीनों शावक और उनकी माँ दुर्गा स्वस्थ हैं, डॉक्टर्स निगरानी बनाये हुए हैं।
तीन में दो टाइगर शावक पीले एक सफ़ेद
नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी एक मुताबिक बीती रात मादा टाइगर (पीले रंग वाली) दुर्गा ने तीन शावकों को जन्म दिया इनमें से दो बच्चे पीले रंग के और एक सफ़ेद रंग का है, बताया गया है कि दुर्गा ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है इससे पहले उसने पिछले साल 2023 में दो शावकों को जन्म दिया था।
तीनों टाइगर शवक अभी रहेंगे आइसोलेशन में
दुर्गा और उसके शावकों का चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियमों के मुताबिक ध्यान रखा जा रहा है, डॉक्टर्स निगरानी बनाये हुए हैं , अभी टाइगर दुर्गा को चिकन, सूप, दुद्ग, उबले अंडे दिए जा रहे हैं वहीं शावकों को 25 से 30 दिन तक आइसोलेशन में रखे जाने के निर्देश कमिश्नर ने चिड़ियाघर प्रभारी को दिए हैं।