Gwalior News : ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बने टी लॉजी कैफे में मामूली विवाद के बाद मैनेजर को निशाना बनाकर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों आरोपी नाबालिग हैं , इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया है, इनके पास से जिन्दा राउंड भी मिले हैं, पुलिस पूछताछ कर रही है।
कैफे में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
पिछले दिनों 11 जून को टीलॉजी कैफे में गोलियां चलाने वाले शिवम वाजपेयी और अन्नू शर्मा को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे लेकिन गोला का मंदिर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपियों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
मामूली विवाद के बाद मैनेजर पर चलाई थी गोली
फायरिंग के बाद कैफे मैनेजर जयकांत मौर्य ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि दो दिन पहले शिवम और अन्नू कैफे में आये थे, वे सिगरेट पी रहे थे उन्हें टोका तो उन्होंने प्लेट तोड़ दी, इस बात को लेकर उनके बीच बहस हुई थी उसके बाद वो फिर हथियार लेकर आये और सिगरेट पीते हुए कैफे में घुसे और मुझे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी, मैनेजर ने वहां से भागकर अपनी जाँच बचाई।
आरोपी निकले नाबालिग, दो अवैध हथियार बरामद
पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, दोनों ही आरोपी नाबालिग बताये गए हैं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध 315 बोर का कट्टा और जिन्दा राउंड बरामद किये हैं , पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।