सराफा व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर मांगा 5 लाख रुपये टेरर टैक्स, दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मल्लगढ़ा स्थित तलवार वाले हनुमान जी मंदिर के सामने पहुंची वहां उसे दो संदिग्ध खड़े दिखे जिन्होंने पुलिस टीम का देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को धरदबोचा।

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक सुनार को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपये का टेरर टैक्स मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के कट्टे और 2 जिन्दा राउंड बरामद किये हैं, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी बृजेश कुमार सोनी उर्फ पप्पन निवासी लोहामण्डी किलागेट ग्वालियर ने पुलिस थाना हजीरा में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि उसकी निशा ज्वेलर्स के नाम से चार शहर का नाका हजीरा पर दुकान है। 18 दिसंबर की शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की गई हैं और कहा कि तुम्हें यदि अपनी जान की सलामती चाहते हो तो मुझे पांच लाख रुपये दे दो।

फोन पर दी जान से मारने की धमकी, 5 लाख रुपये मांगे, 24 घंटे की मोहलत दी 

बदमाशों ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए 5 लाख रुपये 19 दिसंबर को शाम पांच बजे तक देने की धमकी दी है नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई । धमकी देने के बाद भी सुनार के मोबाइल पर उसी नंबर से19 तथा 20 दिसंबर को भी जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की गई। टेरर टैक्स मांगे जाने की शिकायत आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामला दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। हजीरा थाने की एक टीम आरोपियों की जानकरी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धरदबोचा 

विवेचना के दौरान तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आज 23 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सुनार से टेरर टैक्स मांगने वाले बदमाश मल्लगढ़ा स्थित तलवार वाले हनुमान जी मंदिर के पास अवैध हथियार लिये खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मल्लगढ़ा स्थित तलवार वाले हनुमान जी मंदिर के सामने पहुंची वहां उसे दो संदिग्ध खड़े दिखे जिन्होंने पुलिस टीम का देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को धरदबोचा।

आरोपी शहर के ही निवासी, दो देसी कट्टे और दो जिन्दा राउंड बरामद   

पूछताछ करने पर उनमें से एक ने खुद को जलालपुर थाना पुरानी छावनी निवासी तथा दूसरे ने राजा की मण्डी, मद्दी का बाजार ग्वालियर का रहने वाला बताया। बदमाशों की तलाशी लेने पर एक आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा एवं 02 जिंदा राउण्ड, एक मोबाइल मिला तथा दूसरे आरोपी के पेंट की जेब से 315 बोर के 02 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल बरामद किया।  पुलिस ने जब आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने फोन पर सुनार को 05 लाख रुपये की मांग किये जाने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात स्वीकार की।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News