महिला सुरक्षा के लिए ग्वालियर पुलिस ने शुरू किया अभियान, शहर में लगाए पोस्टर

Published on -

ग्वालियर। समाज की सुरक्षा और अपराधियों को उनके किए की सजा दिलाने वाली प्रदेश की पुलिस बेटियों की सुरक्षा को लेकर कितनी चिंतित है इसका उदाहरण आज ग्वालियर में देखने को मिला। एक पुलिस अधिकारी  पहल करते हुए समाज को जागरूक करने  अभियान शुरू किया है।

ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन पिछले लंबे समय से जिले में सामाजिक सरोकारों वाली पुलिसिंग कर रहे हैं। इसी बीच आज पड़ाव थाने के प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह  एक नई पहल की है उन्होंने बेटियों की  सुरक्षा के लिए एक अभियान चलाया है। वे अपने थाना क्षेत्र में पोस्टर बैनर लगा रहे हैं जिसपर लिखा है कि पिता अपने बेटी और भाई अपनी बहन के साथ नहीं हो सकते लेकिन दूसरे लोग ये भूमिका निभा सकते हैं । जब  आप दूसरों की बेटियों की सुरक्षा करेंगे तो दूसरे आपकी बेटी की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने अपने थाना क्षेत्र में करीब 12 बैनर चौराहे सहित ऐसे स्थानों पर लगाए हैं जहां लड़कियों का आना जाना अधिक रहता है । आगे और दूसरे स्थान चिन्हित कर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे।a


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News