Gwalior Update: जिंदगी की जंग हारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोरोना से मौत

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

कोरोना संकृमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता वर्मा ने रविवार को दम तोड़ दिया। घासमंडी निवासी 50 वर्षीय हेमलता वर्मा को उनके परिजनों ने निमोनिया और डाईबीटीज की शिकायत पर 24 जून को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था, डॉक्टर ने कोरोना जांच के लिए उनका सेम्पल लिया था अगले ही दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हेमलता को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जहाँ रविवार को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हेमलता का अंतिम संस्कार कोरोना मरीजों के लिए बनाई गई गाइड लाइन के हिसाब से उनके बेटे दीपक, प्रमोद,संदीप और बेटी प्रति की मौजूदगी में प्रशासन ने कराया। हेमलता कहाँ से संकृमित हुई ये मालूम नहीं चल सका है। वे जमना दाई मोहल्ले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी, घासमंडी में उनके ससुर की किराने की दुकान है। सभी परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है केवल हेमलता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News