खुशखबरी : ग्वालियर व्यापार मेले को सरकार से मिला ये तोहफा

Published on -
Gwalior-vyapar-mela-got-gift-from-government

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों पर रोड टैक्स में 50  प्रतिशत छूट का फैसला लिया है। मध्यप्रदेश कैबिनेट ने  आज हुई बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला 2018-19 के लिए रोड टैक्स पर छूट की घोषणा कर दी है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार मध्यप्रदेश में पंजीकृत गैर परिवहन यानों तथा छोटे परिवहन यानों को, मेला अवधि के दौरान विक्रय पर जीवन काल कर(रोड टैक्स) में 50 प्रतिशत की छूट सशर्त दी जाती है। इस फैसले के बाद ऑटोमोबाइल व्यापारी बहुत खुश हैं उन्हें उम्मीद है अब उनकी बिक्री बढ़ेगी और मेले का खजाना भी भरेगा। गौरतलब है कि 2003 तक राज्य सरकार ग्वालियर मेले में वाहनों की बिक्री पर वाणिज्यिककर  में 50  प्रतिशत की छूट देती थी। 

ग्वालियर व्यापार मेले को उत्तर भारत का पुराना मेला होने का गौरव हासिल है। एक शताब्दी से अधिक पुराने इस रियासतकालीन व्यापार मेले को देखने दूसरे राज्यों से भी सैलानी आते हैं।  यहाँ कई तरह के सेक्टर लगते हैं जिनमें सभी तरह के उत्पाद बेचे जाते है। इन सेक्टर में से कभी मेले का मुख्य आकर्षण ऑटोमोबाइल सेक्टर हुआ करता था। यहाँ वाहनों की बिक्री पर मिलने वाली 50  प्रतिशत की छूट का लाभ लेने दूर दूर से वाहन खरीदार आते थे।  लेकिन 2003  में इस छूट को राज्य सरकार ने देना बंद कर दिया।  उसके बाद लगातार प्रयास किये गए और व्यापारियों की जिद पर  फिर 2008  में सरकार ने रोड टैक्स में दो प्रतिशत की छूट दी लेकिन इस छूट से व्यापारियों को लाभ नहीं हुआ।  व्यापारियों की माने तो उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ा।  उसके बाद से मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगना बंद हो गया।

इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद व्यापारियों ने छूट के प्रयास किये।  मेला प्राधिकरण ने सरकार को पत्र लिखा।  चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी पत्र लिखा। फिर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ को रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट सरकार  से दिलवाने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने पत्र  में लिखा कि वाहनों की बिक्री से मेला प्राधिकरण को बहुत आय होती थी जो पिछले कुछ वर्षों में कई गुना कम हो गई है।  इस पत्र  में 14 दिसंबर को मेला प्राधिकरण द्वारा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र और व्यापारियों की संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव द्वारा 20  दिसंबर को मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र  का हवाला भी दिया गया। जिसके बाद परिवहन मंत्री ने इस फाइल पर हस्ताक्षर कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया और आज ये मुहर लग गई।  सरकार से छूट की स्वीकृति मिलने पर ग्वालियर ऑटो व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकांत समाधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में सभी 15 – 16 डीलर्स मेले में इस बार अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन लेकर जायेंगे। जिसकी बिक्री से निश्चित ही हमें लाभ होगा और मेले का खजाना भी भरेगा। श्री समाधिया ने बताया कि  कल से ही सभी व्य���पारी अपने शोरूम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उल्लेखनीय है कि  मेला प्राधिकरण ने  ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए दुकानों की मार्किंग कर दी है प्राधिकरण ने इनके लिए 46 शोरूम लगाने की जगह उपलब्ध कराई है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News