ग्वालियर में हिंदू महासभा ने मनाई राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती, पुलिस ने की झूमाझटकी

Nathuram Godse’s birth anniversary celebrated :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती पर एक बार फिर ग्वालियर में जमकर हंगामा हुआ, हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण पूजा अर्चना की और फल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया ही था कि पुलिस मौके पर पहुंची और तस्वीर को अपने कब्जे में ले लिया इस दौरान पुलिस और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई, उधर हिंदू महासभा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर में गोडसे की मूर्ति लगाने की अनुमति मांगी है,  तनाव को देखते हुए काफी संख्या में हिंदू महासभा कार्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 114 वीं जयंती है, ग्वालियर में हिन्दू महासभा गोडसे की जयंती और पुण्य तिथि पर हर साल कार्यक्रम करती है, इस बार भी हिंदू महासभा के कार्यकर्ता  दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय पर इकट्ठा हुए और गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और फल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....