गोडसे को महिमामंडित करने वाले जमानत पर रिहा, हिन्दू महासभा ने किया सम्मानित

ग्वालियर। हिन्दू महासभा ने आज दौलतगंज स्थित कार्यालय पर  कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। पार्टी ने इसमें 9 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। खास बात ये है कि इसमें वो चार कार्यकर्ता भी शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमा मंडित करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

हिन्दू महासभा ने रविवार को ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम  गोडसे को महिमा मंडित करने के आरोपी चार कार्यकर्ताओं सहित नौ  कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि हिन्दू महासभा ने 15 नवंबर को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का कथित बलिदान दिवस अपने कार्यालय पर मनाया था और गोडसे की पूजा की थी। इतना ही नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के नीचे खड़े राष्ट्रपिता से जुड़े आपतिजनक पर्चे भी बांटे थे। जिसका आरोप हिन्दू महासभा के प्रवक्ता नरेश बाथम ,जिला संयोजक पवन माहौर, आनंद माहौर, जिला सह संयोजक किशोर माहौर पर था। कोतवाली थाना  पुलिस ने  कांग्रेस की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ धारा 153A के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन बाद में इन्हें न्यायालय ने जमानत पर  रिहा कर दिया । आज इनके सम्मान में हिन्दू महासभा के दफ्तर में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ यहां इन्हें सम्मानित किया गया और बताया गया कि  इन्होंने क्रांतिकारियों का सम्मान किया था लेकिन शासन के निर्देश पर प्रशासन ने द्वेष पूर्ण कार्रवाई की  कर इन्हें जेल भेज दिया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News