Gwalior- Wife Murder : ग्वालियर में फिर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, युवक को शक था था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है, जिसके बाद उसने उसे मौत के घाट उतारा और फिर खुद ही थाने पहुँच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी, युवक के मुहँ से पत्नी की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और फिर उसके लेकर घर पहुंची जहां लहूलुहान हालत में पत्नी का शव पड़ा था पत्नी दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भिजवाया है। ग्वालियर गिजोर्रा थाना इलाके में तीन दिन पहले भी पति ने अपनी पत्नी को चरित्र शंका में मौत के घाट उतार दिया था।
पति बोला, पत्नी बेवफा थी
पति अवधेश स्वर्णकार ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी सोनम से लव मैरिज की थी लेकिन शादी के बाद उसे शक था कि पत्नी किसी और से बात करती है और उसके अवैध संबंध है, गुरुवार देर रात अवधेश रात को शराब के नशे में घर पहुंचा। इसी बीच उसका पत्नी से विवाद हो गया, अवधेश ने विवाद के बाद उसने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद कुछ घंटे पत्नी के शव के पास बैठकर रोता रहा, फिर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने पूरी घटना बताई। कहा कि पत्नी बेवफा थी।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट