10 देशी पिस्टल खपाने आया हथियारों का सौदागर गिरफ्तार

illegal-weapon-smuggler-arrest-in-gwalior

ग्वालियर।  चुनावों से पहले अवैध हथियारों के सौदागरों पर नजर रख रही ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक शातिर  बदमाश को पकड़ने सफलता हासिल की है। पुलिस को बदमाश से 32 बोर की 10 देशी पिस्टल व 6 मैग्जीन और 6 जिंदा राउंड बरामद किये हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछ ताछ कर रही है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में जारी पुलिस चैकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति  देखा गया है जो अपनी पीठ पर लाइट कत्थई कलर का बैग टांगे हुए हैं।उस बैग में अवैध हथियार हो सकते हैं।  मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर युवक को पकड़ना चाहा तो उसने भागने का प्रयास किया जिसे क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र उर्फ देवा जादौन निवासी गोरमी जिला भिंड का होना बताया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो 32 बोर की 10 देशी पिस्टल व 6 मैगजीन और 6 ���िंदा राउंड मिले। जिनकी कीमत एक लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है। युवक ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि वो ये हथियार सेंधवा जिले से पंद्रह पंद्रह हजार रुपए में खरीद कर लाया था 25 से 30 हजार रुपए में ग्वालियर बेचने आया था । हालाँकि उसने ये नहीं बताया कि वो ये हथियार किसे बेचने आया था। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मुताबिक देवा पूर्व में भी ग्वालियर व भिंड के थाना गोहद में आर्म्स एक्ट में पकड़ा जा चुका है। एसपी का कहना है कि बदमाश को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछ ताछ की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News