ग्वालियर। प्रदेश की 230 विधानसभा के लिए हुए हुए मतदान में ग्वालियर जिले के मतदाताओं ने शांतिपूर्वक रहते हुए मतदान किया। ग्वालियर जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। जिसमे 62.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हालाँकि अभी कई मतदान केंद्रों से पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है इसलिए मतदान प्रतिशत में परिवर्तन संभव है। उल्लेखनीय है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 60.93 प्रतिशत मतदान हुआ था
सुबह 8 बजे मतदान केंद्रों पर मतदान का सिलसिला शुरू हुआ और शाम 5 बजे के बाद थमा।
सुबह 10 बजे मतदान का प्रतिशत 10.13 रहा इसके बाद 12 बजे इसमें वृद्धि हुई और ये 29.24 पर पहुंचा फिर 2 बजे ये और बढ़ा और 42.78 प्रतिशत पर पहुँच गया। इसके बाद 4 बजे मतदान का प्रतिशत 57.51 प्रतिशत हो गया उसके बाद 5 बजे ये 63.19 हो गया। अंत में ये ओवरऑल मिलाकर 62.65 पर जाकर ठहर गया। जिसमें अभी परिवर्तन की सम्भावना है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में 69.18 प्रतिशत, ग्वालियर विधानसभा में 55.01 प्रतिशत, ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 57.02 प्रतिशत, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 59. 87 प्रतिशत, भितरवार विधानसभा में 71.03 प्रतिशत और डबरा (अनुसूचित जाति) में 68.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले में हालाँकि कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली लेकिन मतदाता जरूर देखे गए। कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम ख़राब हो गई तो कई जगह वीवी पैट
खराब हो गई जिसके कारण मतदाताओं को अपनी बारी के लिए इन्तजार करना पड़ा। कुछ जगह पर फर्जी मतदान की अफवाह के चलते कांग्रेस प्रत्याशी पहुँच गए और हंगामा करने लगे। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत करा दिया और वहां कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनने दी। प्रशासन ने इस बार जिले में महिलाओं के लिए सखी बूथ, दिव्यांगों के लिए सक्षम बूथ और कुछ आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये थे। जो मतदाता इन बूथों के वोटर थे उन्होंने प्रशासन की इस विशेष पहल का स्वागत किया