लॉकडाउन में आमदनी ठप, निगम कर रहा संपत्ति कर बढ़ाने की तैयारी, विरोध शुरू

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| कोरोना (Corona) के कारण आदमी घर में बैठा है, उद्योग धंधे, व्यापार सब बंद होने से आमदनी ठप है बावजूद इसके नगर निगम ग्वालियर (Municipal Corporation Gwalior) जनता पर संपत्ति कर (property tax) का बोझ बढ़ाना चाहती है। निगम आयुक्त ने संपत्ति कर की वर्तमान दरों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव बनाया है लेकिन ये प्रस्ताव स्वीकृत होता उससे पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। चैंबर अॉफ कॉमर्स ने इस प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि पूर्व में ऐसे ही प्रस्ताव का विरोध किया गया था तथा इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को पत्र दिए गए थे । बावजूद इसके निगमायुक्त द्वारा आवासीय कॉलोनियों के भवनों पर 30 से 40% और औद्योगिक क्षेत्रों में 23 से 50% की वृद्धि किए जाने का एक प्रस्ताव प्रशासक नगर निगम एमबी ओझा की ओर भेजा गया है, जिसका चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तीव्र विरोध करते हुए, प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किए जाने की माँग की है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News