ग्वालियर, अतुल सक्सेना। लगातार कार्यवाही के बाद भी सटोरिये IPL 2022 के मैचों पर सट्टा (IPL 2022 betting) खिलाना बंद नहीं कर रहे। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर कार्यवाही करते हुए दो सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से 60 लाख रुपये का हिसाब मिला है।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) को मुखबिर से सूचना मिली थी किमुरार थाना क्षेत्र में कुछ लोग IPL 2022 के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को कार्यवाही के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा(IPS), डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच एवं थाना प्रभारी मुरार के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान मंदाकिनी गार्डन के पास कार्यवाही के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें – Guna : वीडी शर्मा के आरोपों पर जयवर्धन का पलटवार, BJP नेताओं से जुड़े हत्यारों के तार, कॉल डिटेल की हो जांच
पुलिस को मंदाकिनी गार्डन के पास सड़क पर दो व्यक्ति मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए मिले, पुलिस को देखकर सटोरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से एक मोबाइल मिला जिसमें वेबसाइट खुली मिली जिसके माध्यम से वह कोलकाता नाइट नाइडर्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच का सट्टा (IPL 2022 Online Betting) खिला रहा था। सटोरियों के पास से पुलिस को 60 लाख रूपये से अधिक का हिसाब-किताबी मिला। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुरार थाने में मामला दर्ज किया गया है।