JAH में भर्ती मरीज की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। झांसी उत्तर प्रदेश से इलाज के लिए आये अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल में एक नाबालिग की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए और कार्र वाई की मांग की। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामला दर्ज कर जाँच का भरोसा दिलाया।

जानकारी के अनुसार झांसी उत्तरप्रदेश के द्वारका गाँव में रहने वाले प्रेमनारायण का 15 वर्षीय बेटा राजकुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसके सिर में गंभीर चोट थी, झांसी जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्होंने अच्छे इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रिफर कर दिया। सोमवार को राजकुमार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जिसकी आज गुरुवार को दौरान इलाज मौत हो गई। मृतक राजकुमार के पिता प्रेम नारायण ने आरोप लगाए कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है। उन्होंने मुझे वार्ड से बाहर भगा दिया। मैंने जब तबियत खराब होने की बात कही तो फटकार दिया, मैंने कहा कि मरीज की जीभ चिपक रही है दो बूंद पानी डाल लेने दो तो मना कर दी और मेरा बेटा डॉक्टरों की लापरवाही से मर गया। मृतक के पिता ने आरोप लगाए कि डॉक्टरों ने इलाज के लिए पैसे भी मांगे मैंने वो भी दिये फिर भी इलाज में लापरवाही की और बच्चा नहीं बच पाया। मौत के बाद परिजनों ने शव अस्पताल के गेट पर ही रखकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर भरोसा दिलाया कि जांच में यदि डॉक्टर की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जायेगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News