ग्वालियर में कमलनाथ ने दिखाई ताकत, विरोध कर रहे BJYM कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) की तारीखों का एलान अभी भले ही न हुआ हो| लेकिन ग्वालियर-चम्बल अंचल में राजनीती उछाल पर है| भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है| शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के रोड शो में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी| इस दौरान भाजपा और पार्टी की युवा इकाई ने कमलनाथ का विरोध किया| इस दौरान पुलिस ने लाठचार्ज भी किया|

दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा की ओर से यहां सड़कों पर हार्डिंग लगाए गए हैं| ये भाजपा का ‘झूठ बोले कौवा काटे’ अभियान है। इसमें कौवा भी बनाया गया है और लिखा है ‘पूछता है ग्वालियर’ #युवाओं को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया कमलनाथ| इसके अलावा नारे लिखी तख्तियों के पीछे भाजपा कार्यकर्ता कमल नाथ वापस जाओ के नारे भी लगा रहे थे और होर्डिंग के साथ काले झंडे में लहरा रहे हैं।

भाजपा के विरोध पर कमलनाथ का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी रोकने में जुटी हुई है। सब ने पूरी ताकत लगाई कि मैं ग्वालियर न आऊं, लेकिन मुझे कोई रोक नहीं सकता।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News