Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने ग्वालियर सीट से भरा नामांकन, बोले – ये आजादी के बाद अपने अधिकारों को संरक्षित करने की लड़ाई है

प्रवीण पाठक ने कहा कि ये चुनाव वास्तव में देश में आमजन के बस का नहीं है, जिस प्रकार की तानाशाही है, प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग है, ये आम व्यक्ति के बस का नहीं है, इसलिए इस चुनाव को ग्वालियर की जनता लड़ रही है प्रवीण पाठक नहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा के काल में या तो जेल में जाना होता है या भाजपा की रेल में, और हम लोग जेल जाने के लिए तैयार हैं

Atul Saxena
Published on -

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने आज ग्वालियर लोकसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया, उनके साथ राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक साहब सिंह गुर्जर और वरिष्ठ नेत्री रश्मि पवार शर्मा भी मौजूद थे, मीडिया से बात करते हुए प्रवीण पाठक ने इस लड़ाई को आजादी के बाद अपने अधिकारों को संरक्षित करने की लड़ाई बताया।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवीण पाठक आज बिना किसी शोर शराबे के साथ कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूँ जो गाजे बाजे एक साथ आऊ, मैंने हमेशा कहा है कि मैं नेता नहीं हूँ मैं बेटा बेटा हूँ और एक बेटा जैसे भाव से आता है वैसे ही भाव से मैंने आकर अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया है ।

मेरा चुनाव ग्वालियर की जनता प्रवीण पाठक बनकर लड़ेगी 

उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनाव वास्तव में देश में आमजन के बस का नहीं है, जिस प्रकार की तानाशाही है, प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग है, ये आम व्यक्ति के बस का नहीं है, इसलिए इस चुनाव को ग्वालियर की जनता लड़ रही है प्रवीण पाठक नहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा के काल में या तो जेल में जाना होता है या भाजपा की रेल में, और हम लोग जेल जाने के लिए तैयार हैं, मुझे विश्वास है ग्वालियर में मुझे आशीर्वाद मिलेगा, ग्वालियर की जनता प्रवीण पाठक बनकर चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस नेता को BSP द्वारा टिकट दिए जाने पर कही ये बात 

कांग्रेस के युवा नेता कल्याण सिंह कंसाना को बीएसपी द्वारा टिकट दिए जाने और पार्टी छोड़ने के सवाल पर प्रवीण पाठक ने कहा कि ये मुकाबला न त्रिकोणीय है न चतुष्कोणीय, ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है, ये आजादी के बाद अपने अधिकारों को संरक्षित करने की लड़ाई है, जिसे हम जनता की मदद से जीतेंगे।

सीएम डॉ मोहन यादव के दावों का दिया जवाब 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कल ही ग्वालियर में फिर  29 सीटों को जीतने के दावे पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि आप लोग भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा कैसे कर लेते हैं? जिन लोगों ने खातों में 15 लाख रुपये देने, 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात की थी जिन लोगों को 63 रुपये का पेट्रोल महंगा और आज 100 रुपये का सस्ता, जिन्हें 372 रुपये का गैस सिलेंडर महंगा और आज का 1100 रुपये का सस्ता लगता हो जिनका चाल, चरित्र और चेहरे में भिन्नता हो उनकी बातों पर कैसे भरोसा होगा ।

कमलनाथ हो या आम व्यक्ति सब तानाशाह के सामने सब लाचार हैं 

कमलनाथ के बंगले पर पुलिस की सर्च के सवाल पर प्रवीण पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया, हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया कई कैबिनेट मंत्री जेल में हैं तो अब कमलनाथ हो या आम व्यक्ति सब तानाशाह के सामने सब लाचार हैं , इसीलिए कह रहा हूँ ये आजादी की लड़ाई है ये लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है जिसे हम सबको मिलकर लड़ना है ।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News