Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर से BJP प्रत्याशी भारत सिंह ने भरा नामांकन फॉर्म, कांग्रेस पर बरसे सीएम डॉ मोहन यादव, अटल जी और राजमाता सिंधिया को किया याद

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दू मुसलमानों को लड़ाने वाली और भगवान राम को काल्पनिक बताने और उसके मंदिर का शिलान्यास का न्योता ठुकराने वाली कांग्रेस ने हमेशा देश को बाँटना चाहा लेकिन इस ग्वालियर और मध्य प्रदेश ने कभी कांग्रेस के इस सपने को पूरा नहीं होने दिया, हिन्दू मुसलमानों के संयुक्त प्रयासों से आज भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है अब हम सब मिलकर एक और भव्य मंदिर मथुरा में बनायेंगे। 

Gwalior Bharat Singh nomination

Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन फॉर्म दाखिल किया, उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और सांसद विवेक शेजवलकर भी मौजूद थे, निर्वाचन से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा  उन्होंने कांग्रेस पर मध्य प्रदेश को बर्बाद करने के आरोप लगाये, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिन्दू मुसलमान कराया देश को बाँटने का काम किया लेकिन मोदी जी ने देश को एक कर दिया, इसलिए देश की आन, बान और शान के लिए एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी बताया   

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर आए उन्होंने पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार का भला सोचकर देश में शासन किया उसकी सोच परिवार तक ही सीमित रही लेकिन मोदी जी ने पूरे देश को परिवार मानकर देश का विकास किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....