Amit Shah’s taunt on Rahul Gandhi : महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में उमरखेड़ आमसभा में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए, यहाँ से उन्होंने उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी से लेकर उनके सभी सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा, अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने अब तक राहुल बाबा नाम के विमान को 20 बार लैंड कराने का प्रयास किया है और 20 बार ये प्लेन क्रैश हो गया। अब फिर से महाराष्ट्र में सोनिया गांधी 21वीं बार भी प्रयास कर रही हैं और इस बार भी क्रैश होना तय है।
सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 20 नवंबर के चुनाव में आप सबको कमल के निशान का बटन दबाना है। क्योंकि इस चुनाव में दो खेमे हैं – महाभारत की तरह पांडवों और कौरवों के। एक सत्य के पक्ष में है, एक असत्य के पक्ष में है। एक ओर विकास और विरासत का संगम लाने वाले नरेन्द्र मोदी जी की महायुति है और दूसरी तरफ सत्ता के लिए औरंगजेब फैन क्लब की गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की अघाड़ी है। इनमें से आपको चुनाव करना है।
राहुल बाबा नाम का प्लेन 21वीं बार भी क्रैश होगा
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा, सोनिया गांधी ने अब तक राहुल बाबा नाम के विमान को 20 बार लैंड कराने का प्रयास किया है और 20 बार ये प्लेन क्रैश हो गया।अब फिर से महाराष्ट्र में वे 21वीं बार भी प्रयास कर रही हैं। सोनिया जी, 21वीं बार भी आपका ये विमान नागपुर हवाई अड्डे पर क्रैश होना तय है।
उद्धव जी असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है
उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा उद्धव ठाकरे कहते हैं कि मेरी शिवसेना असली शिवसेना है। आप मुझे बताइए कि क्या असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध कर सकती है?अहमदनगर का नाम अहिल्या नगर करने का विरोध कर सकती है क्या? उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है। असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है।
राहुल बाबा, आप तो क्या आपकी 4 पीढियां भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती
कश्मीर में 370 की वापसी पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने कहा, राहुल बाबा और उनकी पार्टी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाना चाहती है। राहुल बाबा, सुन लीजिए आप तो क्या आपकी 4 पीढियां भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, भारत से कश्मीर को दुनिया की कोई ताकत अलग नहीं कर सकती, ये भाजपा और मोदी जी का संकल्प है।
कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा
उन्होंने कहा, मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का काम किया है। हमारी विरासत, परंपरा और सम्मान केंद्रों को भव्य बनाने का काम किया है, अमित शाह ने कहा कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी ने 70 साल तक अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा। मोदी जी ने 5 साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और मंदिर का निर्माण कराकर प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।
कान खोलकर सुन लीजिये, मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे
गृह मंत्री बोले मोदी जी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं। उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे।