Gwalior News : भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को अपनी चौथी सूची जारी की जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, इस सूची में ग्वालियर जिले के दोनों मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने नाम शामिल हैं, टिकट की घोषणा होते है उनके बंगलों पर समर्थकों की भीड़ पहुँच गई और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।
ग्वालियर के 4 प्रत्याशियों में 3 सिंधिया समर्थक एक तोमर समर्थक
भाजपा ने आज ग्वालियर जिले की दो और सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी , दूसरी सूची में डबरा से पूर्व मंत्री इमरती देवी और भितरवार से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया और आज ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को और ग्वालियर ग्रामीण से राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट से दिया, अब तक घोषित जिले के 4 टिकटों में से तीन सिंधिया समर्थक उम्मीदवार है जबकि एक नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक उम्मीदवार है।
ऊर्जा मंत्री के बंगले पर ढोल नगाड़ों पर थिरके समर्थक
टिकट घोषित होते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थक उनेक बंगले पर ढोल नगाड़े लेकर पहुँच गए और ऊर्जा मंत्री को फूलमालाओं से लाद दिया, मंत्री ने सभी को गले लगाकर उनका धन्यवाद दिया, टिकट मिलने पर समर्थकों ने मिठाई बांटी और खुशियाँ मनाई।
ऊर्जा मंत्री बोले अब ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना लक्ष्य
टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं और जनता से घिरे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ये मेरे क्षेत्र की देवतुल्य जनता और पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का टिकट है, मैं उनका आभार प्रकट करता हूँ, उन्होंने कहा कि संगठन ने मुझपर फिर विश्वास जताया है मैं निराश नहीं करूँगा, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मेरे क्षेत्र में बहुत विकास कार्य कराये है ये जनता जानती है इसलिए जनता भाजपा के साथ है, उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य ग्वालियर को फिर से औद्योगिक हब बनाना है, सीएम फेस के सवाल पर अटकते हुए उर्जा मंत्री तोमर ने कहा इसपर संगठन फैसला लेगा।
मंत्री भारत सिंह के घर पर जश्न, बोले – किसी को निराश नहीं करूँगा
उधर राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बंगले पर भी उनके समर्थकों की भीड़ पहुँच गई, उन्हें मालाओं से लाद दिया और मिठाई खिलाई, भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के स्नेह का ही परिणाम है कि संगठन ने हम पर पुनः विश्वास जताया है , हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है उनका ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है।
विपक्ष के आरोपों पर बोले – हमारी पार्टी की नीति और नीयत साफ़ इसलिए जनता हमारे साथ
विपक्ष के आरोपों के सवाल पर जवाब देते हुए भारत सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास ना नीयत है न नीति, हमारी पार्टी इस मामले में स्पष्ट है, क्षेत्र का विकास और जनता की तरक्की ये हमारी पार्टी का लक्ष्य है , उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, हमें अभी बहुत विकास किया और बहुत कुछ अभी बाकी है इसलिए जनता हमें ही चुनेगी , वो जानती है कि भाजपा ह विकास करा सकती है ।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट