ग्वालियर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मोहनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने यहाँ तीन लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त कर उसे नष्ट कर दिया।
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहनपुर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से हाथ भट्टी और गुड़ लहान की शराब बना रहा है। विभाग ने इसके लिए आबकारी अधिकारी सुनील भट्ट, एस एस राठौर, डॉ. लोकेश तिवारी, सब इन्स्पेक्टर महेंद्र गुर्जर, नरेंद्र चौहान, बलबीर कटारे एवं मुख्य आरक्षक
कपिल गुगनानी एवं दलीप नंदा की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा। टीम जब मुखबिर द्वारा बताये क्षेत्र में पहुंची तो वहां गुड़ लहान और हाथ भट्टी पर बनती शराब मिली। टीम ने यहाँ दस हजार लीटर गुड़ लहान की शराब और 20 लीटर हाथ भट्टी की शराब को जब्त कर उसे नष्ट कर दिया। जब्त की गई अवैध शराब की कीमत तीन लाख छह हजार रुपये बताई गई है। कार्रवाई के दौरान शराब बनाता कोई व्यक्ति नहीं मिला। वो कार्रवाई से पहले ही भाग गया। शायद उसे कार्रवाई की भनक लग गई थी।