ग्वालियर। दही मंडी में गोयल मैचिंग सेंटर में चोरी करने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी को एक माँ ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित दही मंडी में राहुल गोयल के गोयल मैचिंग सेंटर पर चोरी करने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आई माँ सरोज शर्मा ने अपनी दो बेटियां मंजू व संजू शर्मा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था तीनों महिलाएं गोयल मैचिंग सेंटर से 10 हजार का कपड़ा चुरा कर ले गई थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि तीनों महिलाएं बीते रोज गोयल मैचिंग सेंटर पर कपड़ा खरीदने के बहाने गईं थी लेकिन दुकानदार का ध्यान दूसरे ग्राहकों में होने के कारण तीनों में मौके का फायदा उठाया और कपडा चोरी कर भाग गई। लेकिन उनकी ये करतूत दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।