MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर BJP को घेरा, बोले- सरकार हर दिन 79 करोड़ कर्ज चुका रही

डबल इंजन के दौर में केंद्र ने पिछली बार से ₹2 हजार करोड़ राज्य को कम दिए हैं। क्या मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय से सवाल पूछेंगे?

Jitu Patwari attacked BJP: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्जे को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नियमित रूप से सरकार को कर्ज पर घेर रहे हैं, एक बार फिर उन्होंने एक डाटा जारी किया है और कहा है कि सरकार हर दिन 79 करोड़ कर्ज चुका रही है, उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर बड़ा हमला किया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश की भाजपा सरका रको तीन सी वाली सरकार कहते हैं उनके मुताबिक तीन सी माँ मतलब कर्ज करप्शन और क्राइम है, वे लगातार इसे लेकर अपने भाषणों में सरकार को घेरते हैं, उन्होंने प्रदेश की जनता पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर सरकार से सवाल किये हैं हालाँकि सरकार ने भी जवाब दिया कि जो भी कर्ज लिया जाता है वो नियमों के मुताबिक ही होता है और तय समय से ब्याज सहित वो चुकाया भी जाता है फिर भी जीतू पटवारी के हमले जारी है।

आज जीतू पटवारी ने  प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए X पर लिखा-प्रदेशवासियों, 31 मार्च 2026 को जब मौजूदा वित्तीय वर्ष खत्म होगा, तब तक भाजपा सरकार को 28,636 करोड़ रुपए मौजूदा कर्ज के सिर्फ ब्याज भुगतान के लिए चुकाने पड़ेंगे, मप्र के सरकारी खजाने का अभी यही सच है, इसका मतलब ये सरकार हर दिन 79 करोड़ कर्ज चुका रही है।

GST की आय कम होने पर उठाये सवाल 

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा- प्रदेश का बजट 4.21 लाख करोड़ रुपए है, लेकिन इससे ज्यादा 4.62 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। यह जीएसडीपी का भी 29.99% है। जीएसटी की आय 40 हजार करोड़ होनी थी, लेकिन 37.5 हजार करोड़ हुई है, भू-राजस्व 1 लाख 79 हजार करोड़ होना था, लेकिन यह आय सिर्फ 810 करोड़ रह गई, क्या मुख्यमंत्री कार्यालय इसका जवाब देगा?

क्या मुख्यमंत्री प्रदेश के हक के लिए लड़ेंगे?

मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक 10,379 करोड़ रुपए की कर वसूली करनी थी, जो सरकार नहीं कर पाई। डबल इंजन के दौर में केंद्र ने पिछली बार से ₹2 हजार करोड़ राज्य को कम दिए हैं। क्या मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय से सवाल पूछेंगे? आज जरूरत है CM केंद्र से प्रदेश के आर्थिक हितों के लिए लड़ें, लेकिन सत्ता के ‘आनंद’ में डूबे मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए केंद्र की कठपुतली बनकर बैठे हुए हैं, क्या मुख्यमंत्री प्रदेश के हक के लिए लड़ेंगे?


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News