अतिक्रमण कर बनाई 48 झोंपड़ियों को नगर निगम ने हटाया

Published on -
nagar-nigam-remove-encroachment-

ग्वालियर । आवागमन में बाधक बन रहे एवं गन्दगी फैलाने वाली 48 झोपडियों को हटाने एवं अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रहे चाय की गुमटियों और पंचर की दुकानों को नगर निगम ने आज तोड़ दिया। 

    उपायुक्त (पूर्व )एपीएस भदौरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को माधव नगर गेट के सामने से लेकर साइंस कालेज की तरफ सड़क के दोनों ओर के फुटपाथों पर आवागमन में अवरोध बन रही एवं आस-पास के क्षेत्रों में गन्दगी कर रह रही 48 झोंपड़ियों  को हटाया गया एवं टेन्ट आदि जब्त कर लिये। इसके आलावा  रोड के किनारे व्यवसाय कर रहे चाय, पन्चर साइंस कालेज के पास फ्रीज आदि रखकर व्यवसाय कर रहे 8 छोटे व्यवसायियों का सामान एवं ठेले जब्त किये गये। उक्त कार्यवाही में भवन अधिकारी प्रदीप जादौन एवं वीरेन्द्र शाक्य, क्लस्टर आॅफिसर  सुरेश अहिरवार क्षेत्र अधिकारी शुभम तिवारी मदाखलत अधिकारी महेन्द्र शर्मा, मदाखलत इस्पेक्टर  सुघर सिंह  मदाखलत अमले के कार्यवाही में उपस्थित रहे। 

      आयुक्त विनोद शर्मा द्वारा चेतावनी दी गयी है कि रोड केे किनारे अवैध रूप से रह रहे झोंपड़ी  एवं व्यवसायी अपना सामान दो दिवस में हटायें अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि जल्दी ही गांधी रोड एवं भिण्ड रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News