नर्सरी के लिए निगम को आंवटित 17 हेक्टेयर भूमि से हटाया अतिक्रमण

nagar-nigam-remove-encroachment-

ग्वालियर ।  नगर निगम ग्वालियर को उन्नत उद्यानिकी  यानि नर्सरी स्थापित करने के लिए ग्राम रमौआ के विभिन्न सर्वे क्रमांकों में जिला प्रशासन द्वारा आवंटित की गई 17.763 हेक्टेयर जमीन को आज नगर निगम प्रशासन ने  दंबगों के कब्जे से मुक्त करा लिया। 

निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देश पर सिटी प्लानर ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में निगम के अमले द्वारा आज भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर निगम का कब्जा लिया गया, कार्यवाही के दौरान दो ढाबे एवं दो मकान हटाने की कार्यवाही की गई। सिटी प्लानर ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर को नर्सरी के लिए ग्राम रमौआ स्थित सर्वे क्रमांक 187, 188, 189, 193, 190, 191/1, 191/2, 192, 196, 197 एवं 198 में कुल रकवा 17.763 हेक्टेयर लगभग 37 बीघा भूमि आवंटित की गई थी। इस आंवटित भूमि पर विनोद सिंह गुर्जर एवं राकेश सिंह गुर्जर द्वारा अतिक्रमण कर ढाबे बना लिए थे तथा एक मकान बनाया गया था और एक मकान का निर्माण किया जा रहा था जिसे आज नगर निगम के मदाखलत अमले ने हटा दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान सहित क्षेत्रीय भवन अधिकारी, क्षेत्रीय क्षेत्राधिकारी सबंधित थाने का पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।    


About Author
Avatar

Mp Breaking News