विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से आक्रोशित वैश्य समाज ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी

Atul Saxena
Published on -
MP Election 2023

MP Election 2023 : विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, भाजपा अब तक चार सूची में 136 नामों की घोषणा कर चुकी है वहीँ कांग्रेस अपनी दो सूचियों में 229 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब समाजों की नाराजगी सामने आ रही है, ग्वालियर में वैश्य समाज ने एक भी टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है।

वैश्य समाज ने राजनीतिक पार्टियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप 

सर्व वैश्य समाज मध्यप्रदेश के ग्वालियर युवा इकाई अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और भाजपा अपर नाराजगी जताई,  युवा नेता ने कहा कि ग्वालियर में हमारे समाज के करीब डेढ़ लाख वोटर हैं और दोनों बड़ी पार्टियों ने हमारी उपेक्षा की है।

समाज में मांगा ग्वालियर की किसी भी सीट पर टिकट  

उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने हाल ही में कुछ टिकटों में परिवर्तन किया है, हम चाहते हैं कि कांग्रेस ग्वालियर जिले की 6 सीटों में से किसी एक पर वैश्य समाज का उम्मीदवार उतारे, उसने ब्राह्मण ठाकुर और ओबीसी समाज को टिकट दिया तो हमारी उपेक्षा क्यों , वहीँ भाजपा ने अभी जिन दो सीटों ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये वहां एक वैश्य  प्रत्याशी घोषित करे या फिर किसी दूसरी सीट से प्रत्याशी बदले।

समाज की चेतावनी, किसी भी दल ने टिकट नहीं दिया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार 

युवा नेता ने कहा कि यदि ये दोनों पार्टियाँ ऐसा नहीं करती यानि हमारे समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देती और सपा, बसपा या फिर आप में  से कोई भी पार्टी टिकट देती है तो हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे और अपने समाज को वहीँ मतदान करने का अनुरोध करेंगे, लेकिन कोई भी पार्टी वैश्य समाज को टिकट नहीं देती तो चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

 ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News