कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर बोले “महाराज” हमारे अंदर कटुता का भाव नहीं “अतिथि देवो भवः”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| विधानसभा उपचुनावों (By-election) से पहले नेताओं की एक-एक प्रतिक्रिया और उनके दौरे बहुत मायने रखते हैं। पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे नेताओं की बातों के बीच सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नया बयान सामने आया है| लेकिन इस बयान में राजनीति नहीं आतिथ्य है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) का शहर में स्वागत करते हुए सिंधिया ने कहा कि “अतिथि देवो भवः”।

सूफी संत मंसूर शाह बाबा के उर्स की अपनी पारंपरिक रियासती परंपरा का निर्वहन करने गुरुवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए। जय विलास पैलेस में शहर के लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्यायें बताईं। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने प्रदेश सरकार की विकास कार्यों का गुनगान किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बहुत कम समय में बहुत ज्यादा काम किया है। करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की हैं जिसमें स्वर्ण रेखा नदी पर एलिवेटेड रोड और अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित चंबल एक्सप्रेस वे दो बहुत खास हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News