सिगरेट-गुटखे की दुकान की आड़ में चला रहा था सट्टा कारोबार, पुलिस ने दबोचा

Published on -

ग्वालियर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ में लगी ग्वालियर पुलिस के कोतवाली थाने ने बीती रात एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये सटोरिया सिगरेट-गुटखे की दुकान की आड़ में अपना गैरकानूनी कारोबार चला रहा था। 

 कोतवाली थाने की टीम ने बीती रात  11बजे के बाद थाने से चंद कदम की दूरी पर हुजरात  सब्जी मंडी में मुखबिर की सूचना पर सिगरेट-गुटखे की दुकान (गुमठी) पर छापा मारा । यहाँ गुमठी मालिक मुरली सिंह गुर्जर को सट्टा खिलाते दबोच लिया।  तलाशी में दुकान से हजारों  रुपए की सट्टा पर्ची व 8425 रुपए मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी सिगरेट की खाली डिब्बियों में सट्टे की पर्चियां रखता था। पुलिस के अनुसार मुरली फोन पर सट्टे के नंबर लगाता था। साथ ही नंबर खुलने पर ग्राहक को 1 रुपए के बदले 80 रुपए देता था। प���लिस को मुरली के पास से एक केलेंडर भी मिला है जिसपर तीन साल का हिसाब किताब मिला है। केलेंडर में तारीख के हिसाब से खुलने वाले नंबरों का डिटेल है।  टी आई अजय चानना के निर्देशन में की गई कार्रवाई में पी एस आई दिव्या तिवारी,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जाट, राज वीर सिंह ,शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक जनक सिंह,मुकेश किरार की मुख्य भूमिका  रही । उधर पुलिस की ये कार्रवाई कई सवाल भी खड़े कर रही है। मसलन थाने से चंद कदम की दूरी पर मुरली का सट्टा कारोबार बिना पुलिस की मिलीभगत के कैसे फलफूल सकता है। हालाँकि इस बात का पुलिस कोई जवाब नहीं दे पाई।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News