Republic Day 2024 : ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फहराया राष्ट्रध्वज, बीएसएफ बाइकर्स व श्वान दस्ते ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

एसएएफ मैदान पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में मौजूद नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल के जांबाज बाइकर्स व श्वान दस्ते द्वारा किए गए हैरतअंगेज व रोमांचकारी करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। बाइकर्स का शारीक संतुलन व अदम्य साहस देखते ही बन रहा था।

Republic Day 2024, Gwalior News :  75 वां गणतंत्र दिवस पूरे देश के साथ साथ ग्वालियर में भी पूरे उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास, धूमधाम से मनाया गया। कंपू स्थित एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित हुये मुख्य समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में सुबह से ही छाए घने कोहरे व सर्द हवाओं के बावजूद शहरवासी भारतीय गणतंत्र के शीर्ष उत्सव को मनाने के लिए एसएएफ मैदान पर पहुँचे और उनका जोश कम दिखाई नहीं दिया।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक  राजेश चंदेल के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति के जयकारे लगाये। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को समारोह में सम्मानित किया। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक व्यायाम आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स व श्वान दस्ते ने हैरत अंगेज प्रदर्शन कर समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद शहर के नागरिकों को रोमांचित कर दिया।

BSF , SAF एवं CRPF बैंड की मधुर धुन के साथ निकला आकर्षक मार्चपास्ट

संयुक्त परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय वाहिनी, 13वीं व 14वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक व बालिका, एनसीसी जूनियर बालक व बालिका, स्काउट गाइड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकड़ियों ने बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं द्वितीय वाहिनी एस ए एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। इस मार्चपास्ट में सीनियर वर्ग में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को प्रथम, सीमा सुरक्षा बल को द्वितीय एवं एसएएफ 13 वी वाहनीं की टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर गर्ल्स को प्रथम, एनसीसी सीनियर बॉयज को द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर गर्ल्स को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा शौर्या दल और ग्राम रक्षा समिति की टुकड़ियों को सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी में रखा गया। मुख्य अतिथि द्वारा इन सभी टुकड़ियों शील्ड प्रदान की गईं।

Republic Day 2024 : ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फहराया राष्ट्रध्वज, बीएसएफ बाइकर्स व श्वान दस्ते ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

मनमोहक झाँकियाँ ने मोहा सभी का मन 

समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित चलित झांकियाँ विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई। जिसमें फूलों ( फ्लोरीकल्चर) एवं विदेशी फल व सब्जी (एक्जोटिक फल व सब्जी) की खेती पर केन्द्रित उद्यानिकी विभाग की झाँकी को प्रथम पुरस्कार मिला। संकल्पित विकसित भारत, समृद्ध मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जेल विभाग की झांकी को द्वितीय, वाटर प्लस उच्च सीवर संधारण व्यवस्था व उपचारित पानी का उपयोग पर केन्द्रित नगर निगम की झांकी और डिजिटलाइजेशन और आईटी आधारित आइसीसीसी व आईटीएमएस पर केन्द्रित स्मार्ट सिटी की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। पुरस्कार के रूप में संबंधित विभागों के अधिकारियों को शील्ड प्रदान की गई। इनके अलावा जिला पंचायत, आदिम जाति कल्याण, वन, उद्योग, सामाजिक न्याय, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य, कृषि व पशु पालन इत्यादि विभागों की झांकियाँ भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

Republic Day 2024 : ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फहराया राष्ट्रध्वज, बीएसएफ बाइकर्स व श्वान दस्ते ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में सीएम राईज स्कूल पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मतदान के महत्व पर केन्द्रित स्थानीय लोकगीत लांगुरिया में पिरोकर मनमोहक एवं रंगारंग प्रस्तुति दी और बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति के लिये पद्मा कन्या विद्यालय को प्रथम पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पंचतत्व विषय पर केन्द्रित ग्वालियर ग्लोरी विद्यालय शिवपुरी लिंक रोड की प्रस्तुति को द्वितीय एवं सन् 1857 से 1947 तक की आजादी की गाथा विषय पर ई. सी. एस बैगलेस स्कूल और रानी लक्ष्मीबाई की जीवनगाथा पर केन्द्रित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं.-1 उत्कृष्ट मुरार के बच्चों की प्रस्तुति को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। इन सभी स्कूलों को मंत्री श्री कुशवाह ने शील्ड प्रदान की।

Republic Day 2024 : ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फहराया राष्ट्रध्वज, बीएसएफ बाइकर्स व श्वान दस्ते ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

BSF के बाइकर्स और श्वान दस्ते ने किए एक से बढकर एक रोमांचक प्रदर्शन

एसएएफ मैदान पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में मौजूद नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल के जांबाज बाइकर्स व श्वान दस्ते द्वारा किए गए हैरतअंगेज व रोमांचकारी करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। बाइकर्स का शारीक संतुलन व अदम्य साहस देखते ही बन रहा था। जब तेज रफ्तार में बाइकर्स ने एक दूसरे के बीच से मोटर साइकिल निकालीं तो दर्शक दाँतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। इसी तरह बाइक पर योग मुद्राओं का प्रदर्शन देखते ही बना। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर व तालियाँ बजाकर बाइकर्स के प्रदर्शन को सराहा। इसी तरह अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ श्वान दस्ते का भी उत्साहवर्धन किया।

Republic Day 2024 : ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फहराया राष्ट्रध्वज, बीएसएफ बाइकर्स व श्वान दस्ते ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

नए कानूनों पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी भी रही आकर्षण का केन्द्र

गणतंत्र दिवस पर एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य समारोह स्थल पर नए विधानों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों भी प्रदर्शनी देखने पहुँचे। प्रदर्शनी में खासतौर पर महिला की सुरक्षा, किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान, महिला पुलिस ही लिखेगी पीड़िता की रिपोर्ट, महिलाओं तथा बच्चों के साथ अपराध होने पर त्वरित जांच व सुनवाई, अंग्रेजों द्वारा बनाए गए राजद्रोह कानून की समाप्ती, पहली बार दंड के सुधारात्मक रूप में सामुदायिक सेवा प्रावधान इत्यादि पर केन्द्रित पोस्टर आकर्षण का केन्द्र रहे।

Republic Day 2024 : ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने फहराया राष्ट्रध्वज, बीएसएफ बाइकर्स व श्वान दस्ते ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News