बड़ी स्क्रीन पर दिखेगा रिजल्ट, मतगणना स्थल पर बनेगी कैंटीन, 22 तक तैयारी पूरी करने के निर्देश

result-preparation-in-Gwalior-before-counting-

ग्वालियर । लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 मई को एमएलबी कॉलेज में सुबह 8 बजे से की जायेगी । ग्वालियर सीट की मतगणना के परिणामों की जानकारी शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्क्रीनों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दी जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी द्वारा चरणवार जैसे-जैसे मतों की गिनती के बाद आनाउंसमेंट किया जाएगा,  उसी क्रम में शहर की स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित विभिन्न डिस्प्ले स्क्रीन तथा नगर निगम के माध्यम से लगाई गई बड़ी स्क्रीनों पर भी उसे प्रदर्शित किया जायेगा। श्री चौधरी ने रविवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.. 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां 22 मई तक पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना स्थल पर प्राइवेट कैन्टीन भी स्थापित की जाए, ताकि मतगणना स्थल पर लोगों को खाने-पीने की सशुल्क व्यवस्था रहे। इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की जाए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर आने वाले मतगणना एजेण्टों के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। मतगणना वाले दिन 23 मई को एमएलबी कॉलेज के अचलेश्वर मंदिर वाला प्रवेश द्वार से शासकीय कर्मचारियों का प्रवेश रहेगा। दो पहिया वाहन की पार्किंग एमएलबी कॉलेज के टू-व्हीलर स्टेण्ड में और चार पहिया वाहनों की पार्किंग कॉलेज के खेल मैदान में रहेगी। जबकि उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि व विधानसभा क्षेत्र 14, 15, 16 व 19 के मतगणना एजेण्ट का प्रवेश कटोराताल गेट से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग कटोराताल के सामने रविशंकर हॉस्टल के मैदान में होगी। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 17 व 18 के प्रतिनिधि व मतगणना एजेण्टों का प्रवेश अचलेश्वर मंदिर की ओर से होगा व इनके वाहनों की पार्किंग जीवायएमसी मैदान में होगी।  निरीक्षण के मौके पर पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, मतगणना स्थल के प्रभारी एवं सीईओ जिला पंचायत  शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर  रिंकेश वैश्य सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News