ग्वालियर।अतुल सक्सेना। गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 27 बंदियों को जेल प्रशासन ने आज रिहा कर दिया। अच्छे आचरण के इनाम के रूप में मिली रिहाई के दौरान इन्हें बाकी जीवन अच्छे नागरिक के रूप में बिताने की शपथ भी दिलाई गई।
ग्वालियर सेंट्रल जेल में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने ध्वजारोहण किया। बंदियों ने बैंड की आकर्षक धुन पर देश भक्ति के गीत बजाए। इस मौके पर जेल मेनुअल में दिये प्रावधानों के तहत 27 बंदियों को रिहा किया गया। रिहा हुए सभी बंदी हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इनके व्यवहार और आचरण को देखते हुए सभी की सजा में 6-6 साल की रियायत भी दी गई। रिहा किए जाए से पूर्व सभी बंदियों को रिहाई के प्रमाण पत्र दिये गए और शपथ दिलाई गई कि वे अब अपराध से दूर रहते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे और दूसरों को भी अपराध की दुनिया में जाने से रोकेंगे। रिहा हुए बंदियों के चेहरे पर घर जाने की अलग ही खुशी थी। रिहा हुए बंदियों ने कहा कि अब हम अच्छे नागरिक की तरह रहेंगे और समाज एवं देश की प्रगति का हिस्सा बनेंगे।