लॉकडाउन में काटी सफाईकर्मियों की सेलरी, काम बन्द, सफाई व्यवस्था प्रभावित

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही ईको ग्रीन कंपनी का अमानवीय चेहरा सामने आया है । कोरोना जैसी महामारी में योद्धा बनकर काम में जुटे कर्मचारियों की सेलरी कंपनी ने काट ली। जिससे आक्रोशित सफाईकर्मी अन्य स्टाफ के साथ हड़ताल पर चले गए हैं।

कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मियों को कोरोना वारियर कहकर प्रधानमंत्री उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और शहर के लोग उन पर पुष्प वर्षा कर रही है लेकिन इनकी नियुक्ति करने वाली ईको ग्रीन कंपनी की नजर में इनके काम का कोई मोल नहीं हैं। कंपनी ने सफाई कर्मियों सहित सपोर्टिंग स्टाफ की सेलरी काट ली जिससे नाराज होकर सभी लोग हड़ताल पर चले गए हैं। आज सुबह करीब 1000-1200 कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। हड़ताल कर्मचारी रवि पवैया(कुशवाह) ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि इस महामारी में प्रधानमंत्री ने सेलरी नहीं काटने के निर्देश दिया है फिर भी ईको ग्रीन कंपनी ने सेलरी काट ली। रवि के मुताबिक जिसे 11,000रुपये मिलने थे उसे 10,000 रुपये दिया गए। रवि ने बताया कि कोई कर्मचारी का के दौरान यदि गाड़ी से स्लिप हो गया और उसने छुट्टी मना ली तो भी उसकी सेलरी काट ली। रवि ने दावा किया कि कंपनी ने कहा था कि महामारी में आपको 34 दिन की सेलरी देंगे आपको भी काम करना है लेकिन कंपनी अपने दावे से मुकर गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News