ग्वालियर। शहर में अनेक स्थानों पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन तथा छोटे बच्चों के लिए डायपर मशीन लगाई जाएगी । यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा है। प्रयोग के तौर पर आज नगर निगम ने बस स्टैंड पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि मशीन में 5 का सिक्का डालने पर महिला को एक पैकेट प्राप्त होगा जिसमें दो सेनेटरी नैपकिन होंगे कंपनी सेनेटरी नैपकिन मशीन के साथ जल्दी ही डायपर मशीन भी लगाई जाएगी। इसके अलावा कंपनी सेनेटरी और डायपर इंसीनेटर भी लगाएगी ।
स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं को पीरियड के दिनों में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह मशीन बहुत जल्दी ही नगर के प्रमुख स्थानों विद्यालयों महाविद्यालयों में स्थापित की जाएगी। बस स्टैंड पर लगाई गई इस मशीन का प्रयोग यदि सफल होता है, तो शहर में नई पहल होगी प्रयोग के तौर पर इंदौर की श्रीनिवास पॉली फैब्रिक एंड पैकवेल कंपनी ने आज बस स्टैंड पर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया। निगमायुक्त विनोद शर्मा ने बताया गया नगर निगम का यह प्रयास से कि महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए सस्ती दरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए।