‘पुलिस से बचा लो साहब’, सब्जी विक्रेता महलाओं ने एसपी से लगाई गुहार

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच जहाँ पुलिस सहयोगी की भूमिका में है वहीं हजीरा थाने की पुलिस (Police) पर सब्जी विक्रेता महिलाओं ने मारपीट करने और पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने आज एसपी ऑफिस पहुँचकर पुलिसकर्मियों की शिकायत की।

महिलाओं ने बताया कि वे सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी बेचती हैं। लेकिन हजीरा थाने के पुलिसकर्मी आये दिन परेशान करते हैं। ये लोग तराजू बाँट ले जाते हैं, मुफ्त में सब्जी मांगते हैं, पैसों की मांग करते हैं और नहीं देने पर डंडे मारकर भगा देते हैं। परेशान महिलाओं ने आरोप लगाए कि जो पैसे दे देता है उसके ठेले लगने दिये जाते हैं और जो पैसे नहीं देता उसके साथ मारपीट की जाती है। महिलाओं ने कहा कि लॉक डाउन में काम धंधे बंद हैं पति घर पर बैठे हैं ऐसे में परिवार चलाने के लिए सब्जी बेच रहे हैं उसे भी पुलिस वाले नहीं बेचने दे रहे। हैं कहाँ जाये बच्चों को कैसे पालें, क्या उन्हें जहर दे दें? हमारी मदद करो साहब। उधर एसपी ऑफिस पहुंचे सीएसपी रवि भदौरिया ने महिलाओं का आवेदन लेने के बाद कहा कि कोरोना का संक्रमण चल रहा है इसलिए महिलाओं को नियमानुसार निर्धारित दूरी बनाये रखने और लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा गया है। ये महिलाएं हजीरा क्षेत्र में सब्जी के ठेले लगाती हैं। इनकी शिकायत ले ली है यदि जांच में कोई दोषी हुआ तो कार्रवाई की जायेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News