ग्वालियर की जनता जनार्दन के लिए मैं ढाल का कार्य करूंगा – सांसद सिंधिया

scindia-attend-program-in-Gwalior-

ग्वालियर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के निवासियों को चंबल नदी का पानी मिले, यह हमारी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का हम निर्वहन करेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिये ग्वालियर में एक हजार बिस्तर का अस्पताल बनाने का कार्य भी शीघ्रता से किया जायेगा। उन्होंने ग्वालियर में आयोजित सभाओं में कहा कि ग्वालियर की जनता जनार्दन के लिए मैं ढाल बनकर काम करूंगा।

ग्वालियर विधानसभा के इंटक मैदान पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास के लिए वे जीवन पर्यन्त कार्य करते रहेंगे।सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि गरीबों को उनका हक मिले, इसके लिये प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का जो वादा किया गया है, उस पर भी अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत ग्वालियर के विकास के अनेक कार्य हाथ में लिए गए हैं। महाराज बाड़ा के साथ ही मोतीमहल का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही आमजन को बेहतर सड़क, लाईट, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए तेजी से कार्य किए जायेंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता जनार्दन के लिए मैं ढाल का कार्य करूँगा। क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जनता की हर समस्या के निराकरण के लिए मैं हमेशा प्रयास करूँगा। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News