ग्वालियर । जयवीर सिंह के गोल की बदौलत एल.एन.आई.पी.ई. की टीम ने 10वीं अखिल भारतीय सिंधिया फुटबॉल गोल्ड कप पर कब्जा कर टीम की हैट्रिक लगाई।
नगर निगम द्वारा एल.एन.आई.पी.ई फुटबॉल मैदान पर टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला रव्वानी फुटबॉल क्लब नागपुर व एल.एन.आई.पी.ई. ग्वालियर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार मैच खेला। मैच का पहला गोल जर्सी न. 32 पहनकर खेल रहे जयवीर सिंह ने 18वें मिनट में गोल कर मैदान पर खुशी ला दी। इसके बाद हुये दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किये लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल.एन.आई.पी.ई.ग्वालियर के कुलपति प्रो. दिलीप डुरेहा ने की। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 1 लाख व उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कारों के साथ खूबसूरत ट्रॉफी प्रदान की गई ।