जर्जर सड़क के लिए सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र

ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव एवं  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर ग्वालियर के मुरार कैंटोंमेंट क्षेत्र में बारादरी चौराहा से हुरावली तिराहा एवं एमईसीएच चौराहा तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए पत्र लिखा है । सिंधिया ने पत्र में लिखा कि इसके लिए रक्षा विभाग की एनओसी की आवश्यकता  है। जिसे जल्दी जारी करने का मैं आग्रह करता हूँ। 

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सक्रिय हो गए हैं । वे मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों तक को पत्र लिख रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने रक्षा विभाग के क्षेत्र में आने वाली  जर्जर सड़क के लिए पत्र लिखा है। सिंधिया ने पत्र में लिखा कि मुरार कैंटोंमेंट क्षेत्र में बारादरी चौराहा से हुरावली तिराहा एवं एमईसीएच चौराहा तक सड़क  शहर के नागरिकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भी हजारों यात्रियों का मुख्य मार्ग है,वर्तमान में ये मार्ग अत्यंत जर्जर हालत में होने के साथ ही काफी संकीर्ण भी है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी  का सामना करना पड़ रहा है। उक्त संदर्भ में पूर्व में जिलाधिकारी ग्वालियर ने भी आपके विभाग के संबंधित अधिकारियों से पत्राचार करके एनओसी प्रदान करने के लिए आग्रह किया है। जिसकी प्रति संलग्न है। सिंधिया ने आगे लिखा कि ग्वालियर के लाखों नागरिकों की परेशानी  को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आपके विभाग से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण के लिए एनओसी जल्द से जल्द जारी करने के लिए निर्देषित करने का कष्ट करें, ताकि उक्त मार्ग का पुनः निर्माण एवं चौड़ीकरण प्रारंभ  हो सके। आशा  है उक्त संदर्भ में आप गंभीरता से कार्यवाही कर अनुग्रहीत करेंगे। सिंधिया के इस पत्र से इस मार्ग के बनने की उम्मीद बढ़ गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News