सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे सांसद शेजवलकर, काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश

Shejwalkar
  1. ग्वालियर । जयारोग्य अस्पताल परिसर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का आज सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये जिससे 1 अगस्त को मेडिकल फाउंडेशन डे पर इसका लोकार्पण किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान डीन डाॅ. भरत जैन ने सांसद श्री शेजवलकर को बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। केन्द्र सरकार की योजनानुसार देश भर में 37 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाये जा रहे हैं। जिसमें से एक ग्वालियर में बनाया जा रहा है। इस अस्पताल के अधोसंरचना विकास का कार्य 200 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 करोड़ रुपए स्ट्रूमेंटल में खर्च होगें। इस प्रोजेक्ट में कुल 250 करोड रुपएखर्च होंगे।उन्होंने बताया कि अस्पताल में छः सुपर स्पेशलिटी ब्लाॅक रहेंगे  तथा 237 बैड का यह अस्पताल होगा। इसके लिए कुछ डाॅक्टर की नियुक्ति कर दी गई है, तथा अन्य प्रक्रिया में है।  सांसद श्री शेजवलकर ने अस्पताल के सभी वार्डो, ओपीडी, आॅपरेशन थियेटर एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से सीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ज्यारोग्य चिकित्सालय समूह के डीन डाॅ भरत जैन, अधीक्षक डाॅ. अशोक मिश्रा, ठेकदार इंचार्ज अनिल पांडे, पार्षद धर्मेन्द्र राणा, कमल माखीजानी, डाॅ. प्रकाश लोहिया, डाॅ. राकेश रायजादा, यशोवर्धन जैन आदि उपस्थित रहे।

 


About Author
Avatar

Mp Breaking News