ग्वालियर । शहर में चल रहे गैरकानूनी धंधों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत ग्वालियर की कोतवाली थाना पुलिस ने IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । कोतवाली थाना टीआई अजय चानना को मुखबिर से माधव प्लाजा के पास सट्टे के कारोबार की सूचना मिली थी । सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने सटोरियों के ठिकाने पर छापा मारा । यहां पुलिस ने स्ट्टे के कारोबार में लगे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । ये सभी IPL के मैचों पर सट्टे की बुकिंग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए की सट्टे की पर्चियां, लेखा जोखा, 40 हजार रुपए नगद और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों अन्नू उर्फ अनूप किरार ,ब्रजेश किरार ,अभिषेक राजपूत ,गजेन्द्र सिंह परमार ,मीत पटेल और विवेक सिंह सिकरवार के खिलाफ धारा 4(A)पब्लिक गेम्ब्लिंग एक्ट मध्य प्रदेश 1976 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
IPL पर सट्टा लगाते 6 आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख की पर्चियों का हिसाब, 40 हजार नगद बरामद
Published on -