मप्र खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ

Published on -
-Statewide-launch-of-MP-Food-Security-Dill-distribution-scheme

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में राशन की दुकानों पर आज से दाल भी उपलब्ध होगी। प्रदेशव्यापी योजना का शुभारम्भ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया आज ग्वालियर में किया। 

कोटेश्वर मैदान पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौरविवेक नारायण शेजवलकर ने की। 

दाल वितरण योजना के तहत प्रदेश की लगभग 24 हज़ार उचित मूल्य की दुकानों से  एक करोड़ 11 लाख 44 हज़ार से अधिक परिवारों के लगभग 5 करोड़ 44 लाख सदस्य लाभान्वित होंगे। योजना से ग्वालियर जिले के 2 लाख 23 हज़ार 450 परिवारों को लाभ मिलेगा ।शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से 1 किलो प्रति व्यक्ति और 4 किलो प्रति परिवार के हिसाब से  दाल मिलेगी। चने की दाल 27 रुपए प्रति किलो और मसूर की दाल 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी।ग्वालियर जिले की लगभग 550 उचित मूल्य की दुकानों से चने की दाल वितरित की जाएगी।

 शुभारम्भ कार्यक्रम के मौके पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित,कलेक्टर भरत यादव, एडीएम संदीप केरकेट्टा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News