ग्वालियर। जिले में जारी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बीच कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग चौधरी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 शस्त्रधारियों के लायसेंस निलंबित कर दिए हैं। निलंबन आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि देखने में आ रहा है सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करना, अवैध अतिक्रमण करना , बिना अनुमति निर्माण में सहयोग करना, सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द कर गरीबों को बेचना जैसे कार्य जिले में किये जा रहे है। जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है और जनता में भय पैदा हो रहा है। ऐसा करने वाले लोग जनता को शस्त्र का भय दिखाते है और लोग डर के कारण शिकायत नहीं करते है। शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनीं रहे इसलिए शस्त्र अधिनियम की धारा17(3) में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 शस्त्रधारियों के लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित किये जाते हैं।
भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 14 लोगों के शस्त्र लायसेंस निलंबित
Published on -